बीजापुर

जिला प्रशासन की पहल पर अबाकस प्रथम चरण प्रशिक्षण संपन्न।

शालाओं में प्राथमिक स्तर के बच्चों में गणितीय संक्रियाओं को समझने एवं गणित की बुनियादी दक्षताओं को विकसित करने के उद्देश्य से बीआरसी कार्यालय भोपालपटनम में 60 शिक्षकों का अबाकस प्रशिक्षण दिया गया। यह प्रशिक्षण अबाकस फाउंडेशन के मास्टर ट्रेनर सपना मंडावी ने बेहतर ढंग से यह प्रशिक्षण दिया। विकासखंड शिक्षा अधिकारी नागेन्द्र पड़ीशालावार ने शिक्षकों से कक्षाओं में इसे बेहतर ढंग से लागू करने आह्वान किया गया। सहायक खंड शिक्षा अधिकारी श्रीनिवास एटला ने शिक्षकों से कहा, शिक्षा की गुणवत्ता में बेहतर सुधार के लिए सब मिलकर कार्य करें। बीआरसी शंकर यालम ने मन से शिक्षकों से कार्य करने कहा। संकुल प्राचार्य अरब खान ने शैक्षणिक गतिविधियां एवं शिक्षा में हुए परिवर्तन को समझाया। इस अवसर पर मंडल संयोजक नंदकुमार मारकोण्डा एवं सीएसी प्रशांत पामभोई तथा समस्त प्रशिक्षणार्थी उपस्थित थे।

img 20250707 wa02486026310067925298365 Console Corptech

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

Back to top button

Discover more from ख़बर छत्तीसगढ़

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading