बीजापुर प्रवास के दौरान बस्तर सांसद श्री महेश कश्यप ने राहत शिविर भवन का किया लोकार्पण
विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में बस्तर सांसद सहित विधायक, जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों ने किया वृक्षारोपण
बीजापुर 05 जून 2025- बस्तर सांसद श्री महेश कश्यप ने बीजापुर प्रवास के दौरान बीजापुर मुख्यालय में 296.77 लाख रूपए की लागत से नवनिर्मित राहत शिविर भवन का लोकार्पण किया।
सांसद कश्यप ने लोकार्पण पश्चात भवन की गुणवत्ता का अवलोकन भी किया। इस दौरान राहत शिविर भवन के प्रांगण में विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में एक पेड़ मां के नाम अर्न्तगत पौधरोपण भी किया। सांसद कश्यप के अलावा क्षेत्रीय विधायक विक्रम शाह मण्डावी, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती जानकारी कोरसा सहित वरिष्ठ जनप्रतिनिधियों, कलेक्टर संबित मिश्रा, प्रभारी वन मंडलाधिकारी, श्री संदीप बल्गा सहित जिला, वन एवं पुलिस प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों ने भी पौधरोपण किया।
बस्तर सांसद कश्यप ने पर्यावरण को बचाने एवं संतुलित रखने के लिए पौधरोपण के साथ-साथ उसके समुचित देखभाल करने की समझाइस भी देते हुऐ पर्यावरण के लिए प्रत्येक पेड़ों की महत्ता को बताया। इस दौरान जनप्रतिनिधिगण एवं वरिष्ठ अधिकारीगण एवं मीडिया प्रतिनिधिगण उपस्थित थे।


