बीजापुर

बीजापुर के मेधावी छात्रों को कलेक्टर ने टैबलेट देकर किया सम्मानित, बेटियों ने लहराया परचम

बीजापुर 04 जून 2025- जिला प्रशासन बीजापुर द्वारा जिले के मेधावी छात्रों को सम्मानित करने के उद्देश्य से एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें कक्षा 10वीं और 12वीं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को टैबलेट प्रदान कर प्रोत्साहित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कलेक्टर  संबित मिश्रा ने विद्यार्थियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए शिक्षा के प्रति प्रेरित किया।
कलेक्टर  संबित मिश्रा ने कहा कि आने वाले समय में प्रतियोगिता और भी कठिन होगी, ऐसे में छात्रों को अपनी पढ़ाई को लेकर निरंतर मेहनत करनी होगी। उन्होंने अभिभावकों से भी अनुरोध किया कि वे बच्चों की पढ़ाई में हरसंभव सहयोग करें और उन्हें आगे बढ़ने का अवसर दें।
इस कार्यक्रम में इंद्रावती टाइगर रिजर्व के उपनिदेशक संदीप बालगा, डिप्टी कलेक्टर  उत्तम पंचारी, डीईओ  लखन लाल धनेलिया तथा शिक्षा विभाग के अधिकारीगण उपस्थित रहे। उपनिदेशक श्री संदीप बलगा ने भी बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। सम्मानित किए गए छात्रों में कक्षा 10वीं की तीन छात्राएं निशा यादव, निशा नेताम और अर्चित नाग एवं कक्षा 12वीं की छात्रा काजल जायसवाल शामिल रहीं। इन छात्राओं ने जिले में सर्वोच्च अंक अर्जित कर न केवल अपने माता-पिता और शिक्षकों का नाम रोशन किया, बल्कि यह भी साबित किया कि बीजापुर की बेटियां शिक्षा के क्षेत्र में तेजी से आगे बढ़ रही हैं।
कलेक्टर  संबित मिश्रा ने कहा कि यह बालिकाओं के उत्कृष्ट प्रदर्शन का प्रमाण है और उन्होंने विश्वास जताया कि आने वाले समय में बीजापुर जिले की छात्राएं शिक्षा के क्षेत्र में राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर भी अपनी प्रतिभा का परचम लहराएंगी। यह पहल शिक्षा को बढ़ावा देने और विद्यार्थियों में प्रतिस्पर्धा की भावना विकसित करने की दिशा में एक सराहनीय कदम है।

img 20250604 wa02053434992273894197758 Console Corptech
img 20250604 wa02076163082724312147094 Console Corptech
img 20250604 wa02035364213193817549251 Console Corptech

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

Back to top button

Discover more from ख़बर छत्तीसगढ़

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading