आवापल्ली में ब्लाक स्तरीय बस्तर ओलंपिक प्रतियोगिता शुभारंभ।
खेल भावना से खेलते हुए बेहतर वातावरण बनायें – कमलेश कारम।
बीजापुर– उसूर ब्लॉक के मुख्यालय आवापल्ली में सोमवार को बस्तर ओलंपिक का चार दिवसीय खेल शुभारंभ हुआ। इस खेल का शुभारंभ जिला पंचायत उपाध्यक्ष कमलेश कारम ने छत्तीसगढ़ महतारी की छायाचित्र पर पूजा अर्चना कर कार्यक्रम की शुरूआत किया। बस्तर ओलंपिक में उसूर ब्लाक के अंदरूनी गांव के ग्रामीण व युवा भारी उत्साह से भाग ले रहे हैं। सामूहिक खेलों के साथ साथ एकल प्रतियोगिताओ का भी आयोजन हो रहा है। उपाध्यक्ष कमलेश ने बताया कि इस तरह के आयोजन से ग्रामीण क्षेत्रों के युवाओं को प्रोत्साहित करने का मौका है। उसूर नक्सल प्रभावित क्षेत्र होने के बावजूद लोगों में खेल के प्रति भारी उत्साह है। शुभारंभ मौके पर जिला उपाध्यक्ष कमलेश कारम ने सभी खिलाड़ियों को खेल भावना खेलने तथा भाईचारा बनाये रखने की अपील की। सभी खिलाड़ियों को जो विभिन्न खेलों में भाग लेने आये है अच्छे प्रदर्शन की अग्रिम बधाई एवं शुभकामनाएं दी। शुभारंभ के पूर्व अतिथि गणों का पुष्प गुच्छ व मालाओं से स्वागत किया गया। इस दौरान क्षेत्र के जनपद अध्यक्ष अनिता तेलम, जिला पंचायत सदस्य जानकी कोरसा, जनपद सदस्य अनिल बुरका व अन्य जनप्रतिनिधि,सरपंच सहित सीईओ प्रभाकर चंद्राकर, बीईओ, बीआरसी,अधिकारी कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में प्रतिभागि उपस्थित रहे।