बीजापुर

भोपालपटनम में पीएम किसान सम्मान निधि की 17 वीं किस्त का हस्तांतरण

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के हस्तांतरण व्दारा किसान सम्मान निधि का सीधे किसानों के खातों में जमा ।भारतवर्ष के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने बाबा विश्वनाथ की नगरी काशी से किसानों को सम्बोधित किये पीएम किसान सम्मान निधि जिसकी वार्षिक देय राशि 6000₹ है।इस योजना की 17 वीं राशि सीधे किसानों के खातों में जमा किया गया है ।लगभग 9.25 लाख (नौ करोड़ पच्चीस लाख) किसान लाभान्वित हुए हैं । सभी किसानों मोदी जी अपने उद्बोधन टेलीविजन के माध्यम से सुने प्रधानमंत्री जी नयी योजना जो किसान महिलाओं के लिए है आशा कार्यकर्ताओं की तर्ज़ पर अब किसान महिला मित्र भी काम करेंगे ये भी लखपति बनने में अग्रसर रहेंगे।इस कार्यक्रम को कृषि विभाग के अधिकारियों के व्दारा आमंत्रण पर शामिल हुए वरिष्ठ भाजपा किसान नेता श्री नीलम गणपत जी,महिला मोर्चा की अध्यक्षा श्रीमती रिंकी परस्ते जी,भाजपा महामंत्री जीयल लक्ष्मीस्वामी जी,और क्षेत्र के किसान बन्धु उपस्थित रहे ।इस कार्यक्रम के दौरान गिरिजाशंकर तामडी व्दारा किसानों को समझाया गया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की अनेकों जनकल्याणकारी योजनाओं से सभी लाभान्वित हो अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ मिलेगा ।आगे किसानों को सम्बोधित करते हुए कहा कि किसान अपनी बहुमूल्य उपजाऊ भूमि की परीक्षण करवायें माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने किसानों को पीएम मृदा परीक्षण योजना लाये जिसमें मृदा का परीक्षण कर किसानों को अपनी उपजाऊ भूमि पर कितनी मात्रा में रासायनिक एवं जैविक खाद का उपयोग करना ये जानकारी दी जाती है ।सारे किसान रासायनिक खाद की उपयोग मनमानी तारीके से ज़रूरत से ज़्यादा छिड़काव कर मृदा की प्रकृतिक शक्ति को ख़त्म कर रहे हैं ।उसे रोकना अनिवार्य है ताकि पर्यावरण भी सुरक्षित रहे और स्वस्थ्य भी सुरक्षित रहे।वर्षों से लम्बित मट्टीमरका में डैम का निर्माण कार्य के लिए किसानों संगठित होने को कहा ताकि क्षेत्र के किसानों को बारहमासी फसल उपज कर सकेंगे ।जल्द ही कृषक संगठन के व्दारा मुख्यमंत्री जी समक्ष आवेदन प्रस्तुत करेंगे ।

img 20240619 wa01918315679483234641792 Console Corptech
img 20240619 wa01905915106408963710416 Console Corptech
img 20240619 wa01767226437600995101958 Console Corptech

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

Back to top button

Discover more from ख़बर छत्तीसगढ़

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading