बीजापुर

छग सीमा तिमेड़ से लगभग 8 लाख के अवैध तंबाकू जप्त।

भोपालपटनम पुलिस व स्वास्थ्य की बड़ी कार्रवाई।
अवैध तंबाकू को भोपालपटनम के रास्ते महाराष्ट्र भेजने की तैयारी थी।

भोपालपटनम स्वास्थ्य व पुलिस विभाग के संयुक्त कार्यवाही में लाखों का अवैध तंबाकू सामग्री पकडा गया। ये अवैध तंबाकू छग के सीमावर्ती क्षेत्र तिमेड़ के व्यापारी प्रमोद अंगनपल्ली के यहां डंप किया गया था। जानकारी अनुसार इस अवैध तंबाकू सामग्री पर पुलिस व स्वास्थ्य विभाग द्वारा कार्यवाही की गई है। सूत्रों ने बताया कि ये अवैध तंबाकू महाराष्ट्र भेजने की तैयारी की जा रही थी‌।भोपालपटनम पुलिस व स्वास्थ्य विभाग को इसकी गोपनीय सूचना मिलने पर तिमेड़ के एक प्रमोद अंगनपल्ली नामक व्यापारी के यहां छापामार कार्रवाई की गई, जिसमें तम्बाखू का जखीरा बरामद हुआ। स्वास्थ्य विभाग के बीएमओ व पुलिस के द्वारा जप्त तंबाकू की कीमत लगभग 7 लाख 80 हजार की बताई जा रही है। पुलिस एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा इस बड़ी कार्यवाही से अवैध तंबाकू की सप्लाई करने वाले व्यापारीयों में हड़कंप है। भोपालपटनम के टीआई जेआर जांगड़े ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि स्वास्थ्य विभाग व पुलिस की संयुक्त कार्यवाही की गई है। विदित हो कि सीमावर्ती राज्य महाराष्ट्र में तंबाकू व तंबाकूयुक्त पदार्थों की बिक्री पर प्रतिबंध है। व्यापारी के खिलाफ स्वास्थ्य व पुलिस द्वारा टेबैको एक्ट की धारा लगाई गई है। जानकारी अनुसार इस अवैध कारोबार में और भी खुलासा होने की संभावना होने वाली है।

img 20240623 wa02304065028607529575502 Console Corptech

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

Back to top button

Discover more from ख़बर छत्तीसगढ़

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading