बीजापुर

जिला चिकित्सालय बीजापुर में विश्व सिकल सेल जागरुकता दिवस का आयोजन

बीजापुर 19 जून 2025- विश्व सिकल सेल जागरुकता दिवस के अवसर पर जिला चिकित्सालय बीजापुर में जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कलेक्टर श्री संबित मिश्रा के मार्गदर्शन और मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी.आर. पुजारी के नेतृत्व में यह कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम में सिविल सर्जन सह अस्पताल अधीक्षक डॉ. रत्ना ठाकुर, जिला कार्यक्रम प्रबंधक एनएचएम वरुण साहू एवं पैथोलॉजिस्ट डॉ. समिरा नंदन रेड्डी की सक्रिय सहभागिता रही।
इस अवसर पर सिकल सेल रोग के प्रति आमजन को जागरूक किया गया। यह एक आनुवांशिक रक्त विकार है, जो विशेषकर अनुसूचित क्षेत्रों में अधिक पाया जाता है। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य इस रोग से पीड़ित व्यक्तियों को समुचित चिकित्सकीय सहायता उपलब्ध कराना था।
जिले के समस्त स्वास्थ्य केंद्रों में निःशुल्क स्क्रीनिंग, चिकित्सकीय परामर्श, जेनेटिक कार्ड वितरण सहित सिकल सेल से जुड़ी स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की जा रही हैं। साथ ही, समाज कल्याण विभाग द्वारा विकलांग प्रमाण पत्र भी प्रदान किए जा रहे हैं, ताकि रोगियों को शासन की विभिन्न योजनाओं का लाभ मिल सके।
इस महत्वपूर्ण पहल से सिकल सेल पीड़ितों को राहत मिलने की उम्मीद है तथा समाज में इस रोग के प्रति जागरूकता भी बढ़ेगी।

img 20250619 wa03781453150785532409859 Console Corptech

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

Back to top button

Discover more from ख़बर छत्तीसगढ़

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading