बीजापुर

पू.मा.शा. रालापल्ली में नई शिक्षा नीति 2020 के तहत शिक्षा सप्ताह का आयोजन

भोपालपटनम
राज्य परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा रायपुर के निर्देशानुसार जिला शिक्षा अधिकारी रमेश कुमार निषाद जिला बीजापुर के मार्गदर्शन एवं विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी प्रवीणलाल कुड़ेम के नेतृत्व में दिनांक 23.07.2024 से 29.07.2024 तक नई शिक्षा नीति 2020 के अन्तर्गत शिक्षा सप्ताह का आयोजन पूर्व माध्यमिक शाला रालापल्ली में गतिविधियों के माध्यम से सफलता पूर्वक आयोजित किया गया गया। इसके अन्तर्गत प्रथम दिवस टीएलएम प्रदर्शन दिवस था, किन्तु भारी बारिश के कारण स्कूलों में अवकाश घोषित होने के चलते उसे दिनांक 29.07.2024 को मनाया गया। सप्ताह के दूसरे दिवस एफएलएन के क्रियान्वयन के बारे में जागरूकता विकसित किया गया। तीसरे दिवस खेल दिवस पर आधारित गतिविधियां जैसे गैड़ी स्पर्धा, लूड़ो, इत्यादि खेलों के माध्यम से शिक्षण का आयोजन किया गया। चौथे दिवस में विभिन्न सांस्कृतिक गतिविधियों के माध्यम से शिक्षा, पांचवे दिवस कौशल एवं डिजिटल पहल पर आधारित बच्चों को विभिन्न प्रौद्योगिकी, के बारे में समझाईस दी गई। छठवें दिवस में मिशन लाईफ के अन्तर्गत शाला में ईको क्लब दिवस मनाया गया, जिसमें ‘‘एक पेड़ मां के नाम’’ कार्यक्रम के तहत बच्चों एवं शिक्षकों ने माताओं के साथ मिलकर वृक्षारोपण किया एवं ईको क्लब का गठन भी किया गया। सप्ताह के अंतिम सातवें दिवस में सामुदायिक सहभागिता के अन्तर्गत स्थानीय समुदाय के लोगों, एसएमसी के सदस्यों, एवं पालको, माताओं को आमंत्रित कर शिक्षा के महत्व को समझाया गया। शिक्षा में समुदाय की भीगीदारी के विषय पर विस्तृत चर्चा कर लोगों को जागरूक करने का कार्य किया गया। अन्त में सभी ने शाला में न्यौता भोजन भी किया। इन सभी गतिविधियों का सफल संचालन में संस्था के प्रधान अध्यापक कमल सिंह कोर्राम, शिक्षक निवास एट्ला, शिक्षक मनीष कुमार एवं शिक्षिका श्रीमती पिंकी एक्का ने विशेष योगदान दिया।

img 20240729 wa00495879112018188411208 Console Corptech
img 20240729 wa0121525701004204999541 Console Corptech
img 20240729 wa0118926439545419475144 Console Corptech
img 20240729 wa00477250166888219969026 Console Corptech

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

Back to top button

Discover more from ख़बर छत्तीसगढ़

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading