बीजापुर

भोपालपटनम के किसान धान के साथ साथ नीलगिरी फसल को वृक्षोंपित कर शासन की योजनाओं से लाभान्वित हो रहे हैं ।

सरकार की ओर से किसानों की आय बढ़ाने के प्रयास जारी हैं। इसके लिए किसानों को कई प्रकार की लाभकारी कृषि योजनाओं का लाभ प्रदान किया जा रहा है। इन योजनाओं के माध्यम से सरकार किसानों को सब्सिडी का लाभ प्रदान करती है जिससे उन्हें सस्ती दर पर खाद, उर्वरक, बीज, कीटनाशक, कृषि यंत्र उपलब्ध होते हैं। इसी क्रम में किसानों की आय में बढ़ोतरी करने के उद्‌देश्य से छत्तीसगढ़ सरकार की ओर से नीलगिरी की खेती के लिए 25 हजार रुपए की सब्सिडी दी जा रही है। बता दें कि छत्तीसगढ़ सरकार, राज्य में वन आधारित फसलों को बढ़ावा दे रही है। इसके लिए सरकार की ओर से मुख्यमंत्री वृक्ष संपदा योजना चलाई जा रही है। इस योजना के तहत नीलगिरी की खेती का प्रोत्साहन दिया जा रहा है। इतना ही नहीं सरकार खुद किसानों से नीलगिरी की फसल खरीदेगी जिससे उन्हें इसे बेचने के लिए इधर-उधर भटकने की भी आवश्यकता नहीं है। इस योजना के तहत किसान भाई आवेदन करके राज्य सरकार की ओर से दी जा रही सब्सिडी का लाभ उठा सकते हैं। इस योजना का लाभ पाने के लिए राज्य के किसान अपने जिले के कृषि विभाग कार्यालय और वन विभाग के आधिकारियों से संपर्क कर सकते हैं।शासन की इस योजना से लाभान्वित गोल्लागुडा के किसान नागोराव गुरला ने नीलगिरी पेड़ की कटाई कर आज तेलंगाना भद्राचलम के कागज फ़ैक्टरी के यापारी को बेचकर अपनी आमदनी को बढ़ाया ।

img 20240713 1405443067144675638416044 Console Corptech
img 20240713 1405415380548255341883192 Console Corptech
img 20240713 1335557224866180272091032 Console Corptech
img 20240713 1336129220714323877607943 Console Corptech

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

Back to top button

Discover more from ख़बर छत्तीसगढ़

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading