बीजापुर

15 को नक्सली बंद पर दुकाने खुली रखने थाने में ली बैठक।

रवि कुमार रापर्ती
राजधानी रिपोर्टर ब्यूरो
भोपालपटनम।
15 अप्रैल को नक्सलियो ने छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, तेलंगाना राज्य को बंद करने का आव्हान किया हैं इसको लेकर प्रशासन ने व्यापारियों की बैठक बुलाकर बंद को असफल बनाने को कहा गया है।
SDM एसडीओपी और थाना प्रभारी ने पुलिस थाने में बैठक बुलाई है एसडीएम ने कहा कि आगामी होने वाला लोकसभा चुनाव शांति पूर्ण ढंग से निपटे और नक्सलियो के बंद को असफल बनाने को कहा गया है एसडीओपी ने 15 को नक्सली बंद का आव्हान किए है उस दिन सभी दुकानों को खोलने की अपील की गई हैं थाना प्रभारी ने कहा है कोई परेशानी हो या कोई सन्दिग्ध व्यक्ति दिखे तो तुरंत थाने में सूचना दे ताकि उसपर नजर रखी जा सके या कोई व्यापारी आसुरक्षित महसूस कर रहा हो तो वो भी सूचना दे ताकि उसे सुरक्ष मुहैया कर सके।

img 20240414 wa00968894441118815800369 Console Corptech

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

Back to top button

Discover more from ख़बर छत्तीसगढ़

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading