सेंड्रा इलाके के बंद स्कूलों को खोलने जिला शिक्षा अधिकारी, खंड शिक्षा अधिकारी ने किया निरिक्षण।
रवि कुमार रापर्ती
कलेक्टर अनुराग पांडे के निर्देशन जिला पंचायत मुख्यकार्यपालन अधिकारी रमेश नंदनवार के मार्गदर्शन में बी.आर. बघेल, जिला शिक्षा अधिकारी बीजापुर एवं प्रवीण लाल कुडेम विकासखंड शिक्षा अधिकारी भोपालपटनम ब्लॉक भोपालपटनम के सुदूर अंचल सैंड्रा एवं पीलूर के बंद से पुनः संचालित स्कूलों का आकस्मिक निरीक्षण किया। सहायक परियोजना समन्वयक एम व्ही राव एवं संकुल पीलूर के सीएसी चंद्रशेखर अप्पाजी, सैंड्रा संकुल के सीएसी इंजा आनंद राव भी साथ में मौजूद रहे। बच्चों की शैक्षणिक गुणवत्ता, मध्यान्ह भोजन, शिक्षकों की नियमित उपस्थिति, एफ एल एन की प्रगति, बच्चों की सर्वांगीण विकास का जायजा लिया गया। शिक्षा दूतों द्वारा बेहतर कार्य करने पर शाबासी भी दी गई। दोनों संकुल के समस्त स्कूलों के सभी शिक्षक उपस्थित मिले। जिला शिक्षा अधिकारी ने कहा कि ऐसे क्षेत्र के बच्चों की शिक्षा में विशेष ध्यान दिया जा रहा है। प्राथमिक शाला एडापल्ली में अविनाश तलाण्डि कक्षा चौथी के जन्म दिवस के अवसर पर न्यौता भोजन कराया गया। सभी अधिकारियों ने न्यौता भोजन का आनंद लिया। क्षेत्र के सभी बच्चे जिला शिक्षा अधिकारी को पास पाकर काफी खुश दिखे, एवं उत्साहित नजर आये।