बीजापुर

लाखों रुपये की ऑनलाईन ठगी करने का आरोपी हुआ गिरफ्तार, थाना कुटरू और साइबर सेल की संयुक्त कार्यवाही

बीजापुर :- आज कल ऑनलाईन ठगी आम बात हो चुकी है, इन ऑनलाइन फ्राडों के जाल मे भोले भाले लोग ज्यादातर फंसते हैं । ऐसा ही एक मामला जिले के कुटरू में सामने आया जहां एक भोले भाले व्यक्ति से अज्ञात नम्बर से कॉल कर डराते धमकाते हुए 10,18,900/- (दस लाख अट्ठारह हजार नौ सौ) रुपये की ठगी कर लिया गया था । प्रार्थी द्वारा घटना की थाने में शिकायत करने के बाद कुटरू थाना और साइबर सेल की टीम ने उक्त फ्राड को खोज निकाला और सलाखों के पीछे भेज दिया है ।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जिले के कुटरू थाना में दिनांक 30 मार्च 2023 को प्रार्थी ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि माह नवम्बर 2022 को प्रार्थी के मोबाईल में पर अज्ञात नम्बर से व्हाट्सअप कॉल आया जिसे रिसीव नही किये जाने से आवश्यक कार्य होना बताकर वीडियो कॉल रिसीव करने को कहा गया । वीडियो कॉल रिसीव करने पर न्यूड वीडियो दिखने से प्रार्थी द्वारा तुरन्त वीडियो कॉल काट दिया गया । जिसके बाद अज्ञात लोगों द्वारा मेरे चेहरे को जोड़ कर मॉर्फ वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल करने की धमकी देते हुए मुझसे पैसे की मांग की गई । प्रार्थी द्वारा लोकलाज के भय से दिनांक 31 दिसम्बर 2022 से 22 फरवरी 2023 तक कुल 10,18,900/- (दस लाख अट्ठारह हजार नौ सौ रुपये) ऑनलाइन आरोपी द्वारा दिये गए खाता नम्बर पर जमा कराया गया । रिपोर्ट पर थाना कुटरू में अपराध क्रमांक 04/2023 धारा 420 भादवी 67(घ) आई0टी0 एक्ट पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।

उक्त प्रकरण में पुलिस अधीक्षक बीजापुर आंजनेय वार्ष्णेय, अति पुलिस अधीक्षक बीजापुर चंद्रकांत गवर्ना के मार्गदर्शन में अनुविभागीय अधिकारी कुटरू विकास पाटले एवं थाना प्रभारी कुटरू के माध्यम प्राप्त प्रतिवेदन के माध्यम से आरोपी द्वारा प्रयुक्त नम्बरो से लिंक एकाउंट एवं कॉल डिटेल निकाले गए । जिस पर नम्बर धारक दीपक कुमार सिंह पिता सत्येंद्र सिंह उम्र 29 वर्ष पता ग्राम सिमली नवी नगर, औरंगाबाद बिहार, हाल मुम्बई फ्लैट नम्बर 03 शांति सदन कॉपर खैराने, थाणे नवी मुंबई का होना पाया गत । आरोपी द्वारा घटना के बाद लगातार अपने लोकेशन बदल कर छिप रहा था । दिनांक 25 अप्रैल 2023 को लोकेशन मिलने के बाद थाना कुटरू एवं सायबर सेल बीजापुर की संयुक्त टीम द्वारा घटना के फरार आरोपी को जगदलपुर से पकड़ा गया । जिसके कब्जे सर 04 नग मोबाईल एवं अन्य दस्तावेज जप्त किये गए ।

प्रकरण में थाना कुटरू द्वारा वैधानिक कार्यवाही करते हुये घटना के आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड पर न्यायालय बीजापुर में पेश किया गया । उक्त प्रकरण में साइबर सेल प्रभारी उनि राजेन्द्र कंवर, सऊनि नितेश पांडे, प्रधान आरक्षक/717 रामेश्वर मरकाम, आर/1039 योगेश्वर कपूर एवं आर/670 मतीन खान थाना कुटरू की सराहनीय भूमिका रही ।

Screenshot 2023 0428 102851 Console Corptech

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

Back to top button

Discover more from ख़बर छत्तीसगढ़

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading