छत्तीसगढ़ जेसेसीजे को लगा बड़ा झटका,विधायक प्रत्याशी समेत कुल सोलह लोगों ने थामा बीजेपी का दामन
बीजेपी के पूर्व वन मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता महेश गागड़ा के कार्यशैली से प्रभावित होकर सोलह लोगों ने थामा भाजपा का दामन।
बीजापुर@छत्तीसगढ़ राज्य समेत समूचे भारत मे लोकसभा चुनाव अप्रैल माह में होने हैं।ऐसे में राजनीति दलों की दल बदलने प्रवेश की प्रक्रिया अभी से ही चालू होती नजर आ रहें है। छत्तीसगढ़ जेसेसीजे को गुरुवार को तगड़ा झटका लगा है।जिसमें बस्तर के बीजापुर विधानसभा से Jccj के प्रत्याशी रामधर जुर्री समेत कुल सोलह लोगों ने बीजेपी के रीतिनीति और भाजपा के वरिष्ठ नेता महेश गागड़ा के कार्यशैली से प्रभावित होकर बीजेपी का दामन थामा है। jccj के सोलह लोंगो को छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव,प्रदेश महामंत्री सजंय श्रीवास्तव व भाजपा के वरिष्ठ नेता महेश गागड़ा ने विधायक प्रत्याशी रामधर जुर्री समेत कुल सोलह लोगों को गर्मजोशी से पार्टी में स्वागत कर भाजपा पार्टी का गमछा पहनाकर पार्टी में प्रवेश कराया गया।