बीजापुर

चोरी की वारदातों से व्यापारी परेशान, सुरक्षा को लेकर एसडीओपी से मिले व्यापारी संघ।

नगर में बढ़ती चोरियों पर जताई चिंता, रात्रिकालीन गश्त बढ़ाने की मांग।

रवि कुमार रापर्ती रिपोर्टर

img 20250605 wa00594099415352053972002 Console Corptech

भोपालपटनम। नगर में पिछले कुछ समय से चोरी की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं, जिससे व्यापारी वर्ग में भय और असुरक्षा का माहौल बन गया है। इस विषय को गंभीरता से लेते हुए बुधवार को व्यापारी संघ के प्रतिनिधियों ने एसडीओपी मयंक रणसिंह से मुलाकात की और एक ज्ञापन सौंपा।
व्यापारियों ने बताया कि बीते दिनों दो-तीन व्यापारियों के घरों से लाखों रुपये की चोरी हुई है। पुलिस ने एक घटना में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है, लेकिन एक व्यापारी के घर से हुई करीब आठ लाख रुपये की चोरी का अब तक कोई सुराग नहीं लग सका है। इसको लेकर व्यापारियों में भारी नाराजगी है।
व्यापारी संघ ने एसडीओपी से अनुरोध किया कि चोरी की घटनाओं पर तुरंत कार्रवाई की जाए और सुरक्षा व्यवस्था को और सशक्त बनाया जाए। साथ ही उन्होंने नगर में रात्रिकालीन गश्त बढ़ाने की भी मांग की।

एसडीओपी मयंक रणसिंह ने व्यापारियों को भरोसा दिलाया कि पुलिस प्रशासन सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पूरी तरह सजग है और चोरी के मामलों की गहन जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि बहुत जल्द आरोपियों को पकड़ा जाएगा और व्यापारियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाएगी।
इस मौके पर व्यापारी संघ अध्यक्ष जी.प्रेमकुमार, मो. इरशाद खान, तेजनारायण सिंह, जी.मुरलीधर, लोकनाथ रापर्ती, पी. श्रीनिवास, इमरान खान, वेंकटेश्वर, रियाज खान,इमडी मनोज,सरवर खान,रवि, महेंद्र पड़िशाला,अखिलेश उप्पल, आदिनारायण,संजय सिंह, कल्याण सिंह, व अन्य लोग मौजूद थे।

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

Back to top button

Discover more from ख़बर छत्तीसगढ़

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading