कलेक्टर ने ड्राइवर को दी समझाइस, परिवहन अधिकारी को दिए नियमों का पालन कराने निर्देश
रवि कुमार रापर्ती
बीजापुर 10 फरवरी 2024/ कलेक्टर श्री अनुराग पाण्डेय शुक्रवार को दौरे में जाते समय सड़क पर खड़ी एक ट्रेलर के ड्राइवर को सड़क सुरक्षा के सावधानियों का पालन करने समझाईस दी। पुलिस एवं परिवहन विभाग के अधिकारी को तत्काल संपर्क कर अवैध एवं ओवरलोडिंग चलने वाले वाहनों का चेकिंग करने के निर्देश दिए। किसी भी दशा में ओव्हरलोड वाहन पाएं जाने पर नियमानुसार कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने कहा कि सड़क सुरक्षा के लिए माल वाहन, यात्री वाहन, बड़े वाहन तथा 14 व 18 टायर वाले बड़े वाहनों की ओवरलोडिंग को चेक कर आवश्यक कार्रवाई की जाए। हाईवे पर वाहनों को अवैध तरीके से खड़ा करने पर तथा गलत दिशा में वाहनों के चलाने पर उनका चालान करें। प्राइवेट यात्री वाहनों के संचालन के लिए समय निर्धारित करें। यह देखें कि किसी भी दशा में सड़क के बीच में वाहन को रोककर चालक सवारी न उठाएं। उन्होंने कहा कि परिवहन विभाग प्रत्येक दिन किसी न किसी स्कूली वाहनों का फिटनेस चेक करें। किसी भी दशा में बिना फिटनेस के स्कूली वाहन को न चलने दें। इनकी विशेष चेकिंग की जाए व बिना मानक के चलने पर नोटिस दें। उन्होंने ट्रैफिक विभाग को हेलमेट एवं बिना कागज एवं लाइसेंस के चलने वालों का चालान करने को कहा।