बीजापुर

नेशनल इंटरनेशनल पदक प्राप्त खिलाड़ियों ने जिले के कलेक्टर से की सौजन्य भेंट

बीजापुर 13 जून 2025/चंडीगढ़ में आयोजित हुई जूनियर नेशनल सॉफ्टबॉल प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ प्रदेश की गर्ल्स टीम को ब्रॉन्ज मेडल प्राप्त हुआ था छत्तीसगढ़ प्रदेश में टीम में बीजापुर जिले से 6 खिलाड़ियों का चयन हुआ था जिसमेंअनुराधा कोवासी ,अस्मिता मरपल्ली ज्योति ओयाम ,रिंकी हेमला लक्ष्मी बघेल, पूजा कोरसा सभी 6 खिलाड़ी ने प्रदेश को पदक प्राप्त करने में अहम योगदान दिया था। उक्त खिलाड़ियों को कलेक्टर के द्वारा पदक पहनाकर स्वागत किया गया वहीं बैंकॉक में आयोजित हुई एशियाई चैंपियनशिप सॉफ्टबॉल प्रतियोगिता में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व कर रहे राकेश पुनेम और राकेश कड़ती के द्वारा भारतीय टीम वापस पहुंचने के बाद जिले के कलेक्टर संबित मिश्रा द्वारा जानकारी ली गई खिलाडियों ने खेलने की बारीकियों से लेकर देश-विदेश से आए टीमों के बारे उनके परफॉर्मेंस तथा भारतीय टीम का क्या रेंक इत्यादि के बारे में जानकारी दी। कलेक्टर ने खिलाड़ियों से मिलकर उनका हौसला बढ़ाया और उनके उज्वल भविष्य की कामना करते हुए और अच्छे खेल के प्रदर्शन के लिए प्रोत्साहित किया। इस दौरान जिला खेल अधिकारी एवं डिप्टी कलेक्टर नारायण प्रसाद गवेल एवं श्रम निरीक्षक और इंटरनेशनल कोच सोपान कर्णेवार उपस्थित थे

img 20250613 wa0194742051620732122426 Console Corptech
img 20250613 wa01925991927137910665902 Console Corptech
img 20250613 wa01966847330031816087846 Console Corptech

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

Back to top button

Discover more from ख़बर छत्तीसगढ़

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading