बीजापुर

भारी बारिश के बावजूद अपनी समस्याओं को लेकर लोग पहुंचे कलेक्टर जनदर्शन में

रवि कुमार रापर्ती

रोजगार, बुनियादी सुविधाओं सहित व्यक्तिगत विभिन्न समस्याओं का मिला आवेदन

कलेक्टर जनदर्शन में प्राप्त सभी आवेदनों का नियमानुसार त्वरित निराकरण समय -सीमा में की जाएगी – कलेक्टर संबित मिश्रा
बीजापुर 09 सितंबर 2024/ कलेक्टर संबित मिश्रा ने पदभार ग्रहण के पश्चात ही माह के प्रत्येक सोमवार को जनदर्शन आयोजित करने का फैसला लिया।आज जनदर्शन का शुभारंभ हुआ। जिले में भारी बारिश के बावजूद लोग अपनी -अपनी समस्याओं से कलेक्टर को अवगत कराने जिला कार्यालय पहुंचे। कलेक्टर संबित मिश्रा ने सभी आवेदकों से मिलकर उनकी समस्याएं सुनी और जनदर्शन में प्राप्त सभी आवेदनों का नियमानुसार त्वरित निराकरण का आश्वासन भी दिया। कलेक्टर जनदर्शन कार्यक्रम का लोगों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। जनदर्शन के माध्यम से अधिक से अधिक समस्याओं का त्वरित निराकरण हेतु व्यापक रूप से जमीनी स्तर पर समुचित प्रचार -प्रसार भी किया गया था। जिसके परिणामस्वरूप लोग बरसते पानी में बढ़-चढ़ कर उत्साहपूर्वक भाग लिए।
आवेदकों द्वारा व्यक्तिगत एवं सामुदायिक स्तर के विभिन्न समस्याओं एवं मांग हेतु आवेदन प्रस्तुत किए जिसमें रोजगार,भवन निर्माण,वार्ड की समस्या एवं बुनियादी सुविधाएं, स्कूल, छात्रावास सहित अन्य आवेदन लेकर कलेक्टर के सम्मुख उपस्थित होकर अपनी समस्याओं से अवगत कराएं।

img 20240909 wa0072408077697907142634 Console Corptech
img 20240909 wa00744528704692219555661 Console Corptech
img 20240909 wa00768365897009939942948 Console Corptech
img 20240909 wa00661999205492334654310 Console Corptech
img 20240909 wa00645928842441310786384 Console Corptech

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

Back to top button

Discover more from ख़बर छत्तीसगढ़

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading