एडापल्ली आश्रम के छात्र कि इलाज के दौरान मौत, दूसरी कक्षा का था करण
सांस लेने में तकलीफ व सीने में था दर्द।
रवि कुमार रापर्ती
भोपालपटनम@ बालक आश्रम एडापल्ली में अध्यानरत छात्र कि इलाज के दौरान मौत हो गई हैं।
गुरुवार कि सुबह छात्र करण दास क़ुरसम कि तबीयत बिगड़ी उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भोपालपटनम में भर्ती कराया गया छात्र को बुखार झटकर सीने में दर्द और सांस लेने में तकलीफ हो रही थी तबियत में सुधार नही होने कि वज़ह से डॉक्टरो नें उसे जिला अस्पताल बीजापुर रिफर किया गया वह भी सुधार नहीं होने कि स्तिथि में बेहतर इलाज के लिए उसे मेडिकल कालेज डिमरापाल भेजा गया जहाँ शुक्रवार कि सुबह इलाज के दौरान बच्चे नें दम तोड़ दिया। छात्र धुर नक्सल प्रभावित इलाके के सेड्रा का रहने वाला हैं यह दूसरी कक्षा का छात्र है एडापल्ली आश्रम में रहकर पढ़ाई कर रहा था। आश्रम शालाओ में बच्चों के मौत की घटनाएं आम हो गई है आए दिन आश्रम में बच्चे अपनी जान गवा रहे हैं फिर भी प्रशासन इस ओर कोई ठोस कदम नहीं उठा रहा है। आदिवासी ट्राईवल विभाग आश्रमो में हजारों कि संख्या में आदिवासी बच्चे रहकर पढ़ाई करते हैं इसनी सुविधाओं के लिए शासन हर साल करोडो कि राशि पानी कि तरह बहाता हैं। लेकिन उस हिसाब से रिजल्ट नहीं मिल पाता हैं लगातार बीजापुर जिले में बच्चों कि मौत हो रही हैं।
सांस लेने में तकलीफ व सीने में था दर्द।
छात्र करण दास क़ुरसम को बुखार सीने में दर्द, सांस लेने में तकलीफ और झटके आ रहे थे, सुबह करीब 8.30 बजे भोपालपटनम के अस्पताल में भर्ती कराया गया था तबियत में सुधार नहीं हो रहा था यह से डॉक्टरो नें बीजापुर रिफर कर दिया फिलहाल बीमारी का करना अज्ञात हैं छात्र का डिमरापाल अस्पताल में मौत के बाद पोस्टमार्डम कर शव को दिया जायेगा।
