बीजापुर

पहचान बीजापुर योजना का मिला लाभ, एसडीएम और तहसीलदार नें बाटे जाति प्रमाण पत्र।

भोपालपटनम@ पहचान बीजापुर योजना का लाभ लेते हुए जन्म के दो माह के अन्दर ही एसडीएम कार्यलय में जाति प्रमाण पत्र बाटे गए है।
बीजापुर कलेक्टर संबित मिश्रा के द्वारा दिए गए निर्देशानुसार पहचान बीजापुर योजना अंतर्गत अनुविभागीय अधिकारी भोपालपटनम यशवंत नाग एवं तहसीलदार लक्ष्मण राठिया के द्वारा तहसील भोपालपटनम के विभिन्न ग्रामो मे निवासरत 10 हितग्राहियो को जाति प्रमाण पत्र प्रदान किया गया हैं। शासन के निर्देशानुसार योजना का लाभ मिल रहा हैं पिता की जाति के आधार पर ही बच्चे के जन्म से दो महीने के अन्दर ही उसे जाति प्रमाण पत्र मिल जाएगा। इस निर्णय से अब स्थानीय लोगो के परिवारों वालों को फायदा होगा जो स्कूलों में एडमिशन, नौकरी आदि के लिए जाति प्रमाण पत्र बनवाने भटकते रहते हैं। अब जाति प्रमाण पत्र भी बच्चे के जन्म प्रमाण पत्र के साथ ही दे दिया जाएगा। 

इन्हे मिला लाभ-:

हितग्राहियो मे कुमारी दर्शनी गुरला पिता विकास, प्रतिमा गोटा पिता दशरथ, दित्या कोरम पिता दीपक, यशवनी यालम पिता पवन, मोक्षित लटकर पिता समैया, तानिया कोरम पिता पवन, प्रियांश कोरम पिता चंद्रशेखर, हर्षित दुब्बा पिता गणपत, काव्यांश पिता रामचंद्रम उपस्थित रहे एवं उक्त योजना के तहत स्थाई जाति प्रमाण पत्र जारी कर वितरण किया गया तथा योजना के बारे मे जानकारी प्रदाय की गयी।

img 20250118 wa00224998026973085984266 Console Corptech

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

Back to top button

Discover more from ख़बर छत्तीसगढ़

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading