भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय श्री अटल बिहारी वाजपेयी की स्वर्ण जयंती पर जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन सांस्कृतिक भवन बीजापुर में आयोजित
श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जयंती पर सुशासन दिवस के रूप में मनाया गया
बीजापुर 25 दिसम्बर 2024- भारत के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न श्रद्धेय श्री अटल बिहारी वाजपेयी के स्वर्ण जयंती के अवसर पर अटल परिसर भूमिपूजन कार्यक्रम बीजापुर के सांस्कृतिक भवन में आयोजित हुआ कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय का वर्चुअल प्रसारण हुआ। पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय श्री अटल बिहारी वाजपेयी के जयंती के अवसर पर सुशासन दिवस के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर जिले के विभिन्न स्थानों पर स्थित अटल चौक पर साफ-सफाई, रंग, रोगन एवं पूजा अर्चना की गई।
सांस्कृतिक भवन में आयोजित सुशासन दिवस के कार्यक्रम पर जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों ने श्रद्धेय अटल बिहारी बाजपेयी के छायाचित्र में माल्यापर्ण कर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए उन्हे नमन किया। छत्तीसगढ़ राज्य के निर्माण सहित राष्ट्र निर्माण में दिए गए योगदान की याद किया गया।
इस अवसर पर उपस्थित जनों को सुशासन की शपथ दिलाई गई। उक्त कार्यक्रम में जनप्रतिनिधिगण, पार्षद नंदकिशोर राना, पार्षद संजय गुप्ता, तहसीलदार दुकालू राम ध्रुव सीएमओ पॉल दास, वरिष्ठ नागरिक जी वेंकट, संजय लुक्कड़ सहित अधिकारी-कर्मचारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।