बीजापुर

पंचायत स्तरीय बॉलीबाल प्रतियोगिता के समापन में  विजेता व उपविजेता टीमो को जिला पंचायत सदस्या  नीना रावतिया उद्दे ने किया इनाम वितरण

विजेता टीम को 20हजार नगद क्षेत्रीय विधायक विक्रम शाह मण्डावी द्वारा व उप विजेता टीम को 10हजार सरपंच रमेश यालम द्वारा प्रदत्त

बीजापुर:-आज ग्राम पंचायत बोरजे में प्रदेश कांग्रेस कमेटी महामंत्री व जिला पंचायत सदस्या श्रीमती नीना रावतिया उद्दे ने पंचायत स्तरीय बॉलीबाल प्रतियोगिता के समापन में विजेता व उपविजेता टीमो को उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना के साथ पुरुस्कार वितरण किया।

ग्राम पंचायत बोरजे में पंचायत स्तरीय बॉलीबाल प्रतियोगिता श्रीमती बालिबाई कावरे की इस्मृति में चन्दरक्का बॉलीबाल क्लब बारजे के तत्वाधान में आयोजन किया गया था,

इस बॉलीबाल प्रतियोगिता का आयोजन 03 नवम्बर से 07 नवम्बर तक पांच दिवसीय था,

जिसमे प्रथम पुरस्कार 20हजार रुपये नगद व ट्राफी लोकप्रिय बीजापुर विधायक विक्रम शाह मण्डावी द्वारा, व व्दिवतीय पुरुस्कार 10हजार रुपये नगद व ट्राफी सरपंच रमेश यालम द्वारा प्रदान किया गया,

जिसके फाइनल में मुकाबला चिलकापल्ली और मेटलाचेरु कि टीमो के बीच हुआ,
जिसमें चीलकापल्ली की टीम विजयी हुई,और उपविजेता मेटलाचेरु की टीम रही,
जिला पंचायत सदस्या श्रीमती नीना रावतिया उद्दे व जिला कांग्रेस कमेटी के सह प्रवक्ता प्रवीण उद्दे ने खिलाड़ियों व उपस्थित ग्रामिण जनों को बधाई व शुभकामनाएं दी।
इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष बेनहूर रावतिया जी, बोरजे पंचायत के सरपंच रमेश यालम , उपसरपंच ब्रिज कावरे , पापनपाल सरपंच विजय कुड़ियाम के साथ साथ अन्य लोग उपस्थित थे

img 20241110 wa01438113695082486084669 Console Corptech
img 20241110 wa01408843857225428516469 Console Corptech
img 20241110 wa01427433804151676864303 Console Corptech
img 20241110 wa0144706634166212149991 Console Corptech
img 20241110 wa01414856928058367129089 Console Corptech

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

Back to top button

Discover more from ख़बर छत्तीसगढ़

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading