कलेक्टर संबित मिश्रा ने चिन्नाकोड़ेपाल पोटाकेबिन का किया आकस्मिक निरीक्षण
कलेक्टर संबित मिश्रा ने चिन्नाकोड़ेपाल पोटाकेबिन का किया आकस्मिक निरीक्षण
विद्यार्थियों के पढ़ाई, भोजन व्यवस्था, शयन कक्ष एवं अन्य सुविधाओं की जानकारी ली
बीजापुर 19 सितम्बर 2024- कलेक्टर संबित मिश्रा ने चिन्नाकोड़ेपाल के 500 सीटर बालक पोटाकेबिन का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान सीईओ जिला पंचायत हेमंत रमेश नंदनवार भी उपस्थित थे। कलेक्टर ने आवासीय संस्था चिन्नाकोड़ेपाल में बच्चों से पढ़ाई, भोजन व्यवस्था के बारे में चर्चा किया।
वहीं शयनकक्ष, भोजन व्यवस्था का भी अवलोकन किया संस्था में पदस्थ अनुदेशक, भृत्यों से संस्था संचालन एवं उपलब्ध बुनियादि सुविधाओं की जानकारी ली। कलेक्टर मिश्रा के निरीक्षण के दौरान सीएमएचओ डॉ. बीआर पुजारी सहित स्वास्थ्य अमला भी मौजूद थे। कलेक्टर ने विद्यार्थियो का नियमित स्वास्थ्य जांच एवं मौसमी बीमारियों से बचाव हेतु बच्चों को जागरूक करने के निर्देश दिए। वहीं मच्छरदानी का नियमित उपयोग करने की समझाइस भी दिए। जिला शिक्षा अधिकारी रमेश निषाद एवं डीएमसी एमव्ही राव ने संस्था के संबंध में आवश्यक जानकारी दी।