बीजापुर

मुझ पर लगाए आरोप के सबूत दे, अगर प्रमाणित कर दे तो सरेंडर करने तैयार हु- अजय सिंह

बीजापुर@ भाजपा नेता अजय सिंह पर ठेकेदार व कांग्रेस नेता सुरेश चंद्राकर के द्वारा लगाए गए आरोप का पलटवार करते हुए कहा है कि सुरेश चंद्राकर अगर माता मराई के दरबार में जाकर नारियल उठाकर कसम खाते हैं, मैने उनको या उनके भाई को जातिसूचक गालीगलौज किया हु, तो मैं नहीं कि अपराधों को भी कबूल करते हुए थाने में सिलेंडर करने के लिए तैयार हूं।
गुरुवार को प्रेस क्लब भवन मे भाजपा नेता अजय सिंह नें प्रेसवार्ता कर उनके ऊपर लगाए गए आरोपो को झूठा बताते हुए कहा हैं कि सुरेश चंद्राकर जी नें जो प्रेस को इंटरव्यू दिया हैं उसमे उन्होंने अलग-अलग बयान दिया हैं एक इंटरव्यू मे उन्होंने पैसे मांगने का जिक्र नहीं किया वही दूसरे चैनल के इंटरव्यू मे उन्होंने मुझपर पैसे मांगने का आरोप लगाया हैं। उनके पास मेरे द्वारा जान से मारने कि धमकी व गली गलौच का वीडियो होना बता रहे हैं अगर हैं तो सार्वजानिक करें या जाँचकर्ता को दे जिसपर जाँच हो सके अजय सिंह नें कहा की सुरेश चंद्राकर अगर सही है तो माता मराई के मंदिर में जाकर नारियल उठाकर कसम खाये, तब मैं नही किये हुए आरोपों को कुबूल करते हुए थाने में समर्पण करूंगा केवल वो माता माराई की कसम खाये, मैने जाति सूचक गालीगलौज किया हु करके जब ये लड़ाई सुरेश और मेरी है तो इसमें समाज को बीच में क्यों लाया जा रहा हैं। अजय ने कहा हैं कि मैने पुलिस अधीक्षक को आवेदन दिया हूं इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच करें अगर आरोप सही ना साबित नही हुए तो संविधान के तहत झूठे आरोप के तहत सुरेश पर भी कारवाई होनी चाहिए। इस प्रेसवार्ता में बिलाल खान भाजपा युवा मोर्चा महामंत्री, ज्ञानदीप बघेल युवा मोर्चा भाजपा मौजूद थे।

क्या हैं मामला-:

जय माता मराई महार समाज व ठेकेदार एसोशिएसन के जिला अध्यक्ष व कांग्रेस नेता सुरेश चंद्राकर ने भाजपा नेता अजय सिंह पर जातिगत गाली गलौज देने का आरोप लगाया है। इतना ही नहीं अजय सिंह द्वारा भैरमगढ़ में लगने वाले चंद्राकर के क्रेशर प्लांट को आग लगाने तक कि धमकी दी है। सुरेश चंद्राकर ने इस मामले में समाज की तरफ से कलेक्टर को ज्ञापन देकर उचित कार्यवाही की मांग की हैं। वही उन्होंने थाना में एफआईआर के लिए आवेदन देने की बात कही हैं।सुरेश चंद्राकर ने अपने निवास में पत्रवार्ता लेकर भाजपा नेता अजय सिंह पर आरोप लगाया हैं।

img 20240725 wa02174475874059992452229 Console Corptech
img 20240725 wa02215665092328072863399 Console Corptech
img 20240725 wa02206828768390833927118 Console Corptech
img 20240725 wa02178707287450402030691 Console Corptech

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

Back to top button

Discover more from ख़बर छत्तीसगढ़

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading