बीजापुर

शिक्षक संघ के प्रांतीय उपाध्यक्ष बनाए जाने पर भोपालपटनम में शिक्षकों के द्वारा के. डी राय का भव्य स्वागत सम्मान

छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ के द्वारा श्री के.डी राय को प्रांतीय उपाध्यक्ष बनाए जाने पर भोपालपटनम के शिक्षकों ने बी.आर. सी. कार्यालय भोपालपटनम में भव्य स्वागत सम्मान किया गया। इस अवसर भोपालपटनम के शिक्षकों ने के.डी राय के ब्लाक, जिला, संभाग स्तर पर विभिन्न पदों पर रहते हुए उनके सराहनीय कार्यों को याद किया गया। स्वागत सम्मान समारोह में विकासखण्ड के बहुत सारे नव नियुक्त शिक्षकों ने आजीवन सदस्यता ग्रहण किया। कुछ पुराने शिक्षक जो सदस्यता ग्रहण नही किये थे, उन्हें भी सदस्यता दिलाई गई। के.डी राय ने कहा कि शिक्षक संघ शासन द्वारा मान्यता प्राप्त संघ है। जिसके बैनर तले शिक्षकों की बड़ी से बड़ी समस्यओं का निराकरण किया जा चुका है। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष मोहन राव, जिला सचिव एच.के. झाड़ी, जिला कोषाध्यक्ष प्रवीण लाल कुड़ेम छ.ग.प्र.तृ.व.शा.क. संघ भोपालपटनम के ब्लॉक अध्यक्ष श्रीनिवास एट्ला, वि.ख भैरमगढ़ सचिव एन. के शोरी, वरिष्ट शिक्षक एम.एल. मण्डावी, यालम शंकर, श्रीमती सुशीला लम्बाड़ी, आदि बड़ी संख्या में शिक्षक-शिक्षिकएं उपस्थित रहे।

img 20240901 wa01673192123631872637395 Console Corptech
img 20240901 wa01684258113568604532295 Console Corptech

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

Back to top button

Discover more from ख़बर छत्तीसगढ़

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading