बीजापुर

विधायक कर रहे हैं,कोर्ट की आदेश की अवहेलना-भाजपा

बीजापुर@बीते दिनो कुटरू तहसील में काबिज एक मकान को ढहाये जाने की कार्रवाई को लेकर अब सियासत तेज हो गई है,विधायक विक्रम शाह मण्डवी ने प्रशासन की इस कार्रवाई को एक तरफा ठहराते हुए भाजपा पर न सिर्फ निशाना साधा है, बल्कि आदिवासियों पर अत्याचार का आरोप भी लगाया है।विधायक के आरोपो के बाद सर्व आदिवासी समाज ने भी कार्रवाई की निदा करते हुए कोर्ट के आदेश का गलत अनुवाद कर प्रशासन पर न्यायालय आदेश के अवमानन का आरोप लगाया है। पहले विधायक फिर आदिवासी समाज की तरफ से लगाये जा रहे अरोपों पर चुप्पी तोड़ते हुए भाजपा ने पूरी कार्रवाई को न सिर्फ विधि पूर्वक बताया है, बल्कि विधायक विक्रम के बयान पर कटाक्ष करते हुए। विधायक पर ही न्यायालय का आदेश अवहेलना का आरोप मड़ दिया है।

भाजपा के जिलाध्यक्ष श्रीनिवासन मुदलियार और भाजपा नेता अजय सिंह ने पत्र वार्ता में विधायक के आरोपों का खंडन करते कहा कि प्रशासन की कार्रवाई उच्च न्यायालय के आदेश उपरांत हुई है,इसमें न तो भाजपा की भूमिका है,और न ही प्रशासन का कोई निजी स्वार्थ। स्वार्थ तो विधायक विक्रम मंडावी का है,जो कोर्ट के आदेश को दरकिनार रख कर इसे राजनीतिक रंग देने की कोशिश कर रहे हैं।विधायक के बयान जनता को गुमराह कर रहे हैं,जबकि सच्चाई कुछ और हैं,भाजपा नेताओं का कहना था कि विधायक को लगता हैं,कि किसी पक्ष के साथ अन्याय हुआ है,तो वे उक्त पश्च को लेकर न्यायालय की शरण मे जा सकते हैं।न्याय के दरवाजे सबके लिए खुले हैं।भाजपा को बेवजह बदनाम कर राजनीतिक रोटी सेकने का उनका यह प्रयास कभी सफल नही होगा।बल्कि विधायक पर ही कोर्ट के आदेश के अवमानना का मामला बन सकता है।अलांकि भाजपा सहानभूति पूर्वक उस परिवार से भी मिलेगा लेकिन कोर्ट के आदेश पर प्रशासन की कार्रवाई पर कतई नही जायेगी।

img 20240603 wa00287366215112785484669 Console Corptech
img 20240603 wa00272617795163303562187 Console Corptech

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

Back to top button

Discover more from ख़बर छत्तीसगढ़

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading