बीजापुर

मतदान दलों की हुई सकुशल वापसी, ईव्हीएम स्ट्रांग रूम में हुए जमा


रवि कुमार रापर्ती

img 20240420 wa00516405995777459374997 Console Corptech
img 20240420 wa00531236159597415001604 Console Corptech
img 20240420 wa00492727334186161837044 Console Corptech
img 20240420 wa00503809848850158499909 Console Corptech

लोकसभा निर्वाचन -2024
राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में स्ट्रांग रूम हुआ सील

बीजापुर 20 अप्रैल 2024 / बस्तर लोकसभा संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 89 बीजापुर अजजा के तहत मतदान केन्द्रों मे से अति संवेदनशील क्षेत्र के मतदान केन्द्रो के लिए लोकसभा निर्वाचन हेतु मतदान दिवस के 3 दिन पहले मतदान दलों को हेलीकॉप्टर रवाना किया गया था, जिनकी वापसी दो दिनों तक 19 एवं आज 20 अप्रैल को हो गई है। स्ट्रांग रूम के बाहर निर्वाचन अधिकारियों द्वारा मतदान दलों से निर्वाचन संबंधी जानकारी ली गई। जिले में 245 मतदान केन्द्र बनाया गया था, जिसमें 10 संगवारी मतदान केंद्र, 05 युवा, 01 दिव्यांग और 05 आदर्श मतदान केंद्र केंद्र बनाया गया है। जिले में कुल मतदाताओं कीे संख्या 1 लाख 70 हजार 449 है। जिसमें से पुरूष मतदाता 81 हजार 981और महिला मतदाता 88 हजार 460 हैं तथा अन्य 08 मतदाता हैं। जिले में 43.42 प्रतिशत मतदान हुआ है,विधानसभा क्षेत्र बीजापुर से हैलिकॉप्टर से मतदान दलों की सकुशल वापसी हुई है । इसके पश्चात मतदान दलों के सभी सदस्यों द्वारा सांस्कृतिक भवन पहुंच कर ईव्हीएम मशीनों को जमा करने के पश्चात कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के मार्गदर्शन में तथा राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति स्ट्रांग रूम में जमा कर स्ट्रांग रूम को सील किया गया।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराग पाण्डेय ने शांतिपूर्ण मतदान संपन्न कराने के लिए मतदान दलों को बधाई दी। इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी नारायण प्रसाद गवेल, डिप्टी कलेक्टर श्री उत्तम सिंह पंचारी ,जिला कोषालय अधिकारी महावीर प्रसाद टंडन, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास के एस मशराम ,उप संचालक पंचायत गीत कुमार सिन्हा सहित राजनीतिक दलों के प्रतिनिधी के रुप में भारतीय जनता पार्टी से दीपक भट्ट एवं इंडियन नेशनल कांग्रेस से जितेन्द्र हेमला उपस्थित थे।

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button