बीजापुर

संयुक्त संचालक (शिक्षा) बस्तर संभाग जगदलपुर का भोपालपटनम स्कूलों का आकस्मिक निरीक्षण

भोपालपटनम अंतर्गत पोटा केबिन एवं RMSA छात्रावासों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। इस तूफानी दौरे में पोटाकेबिन संगमपल्ली से अंतिम छोर तारलागुडा का निरीक्षण किया। साथ में कक्षा 8 वीं केंद्रीकृत वार्षिक परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया गया। पोटा केबिनों में प्रशासनिक, शैक्षणिक एवं भोजन व अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने निरीक्षण के दौरान शैक्षणिक व्यवस्था एवं अन्य आवासीय व्यवस्थाओं में लापरवाही बरतने पर कड़ी कारवाही करने की चेतावनी दी। जिन पोटा केबिन एवं RMSA छात्रावासों में अव्यवस्थाएं पाई गई, उन्हें तत्काल व्यस्था में सुधार कर पालन प्रतिवेदन देने निर्देशित किया। विकासखण्ड भोपालपटनम के छह पोटा केबिनों में आज दौरा कर कड़ाई से पालन करने निर्देशित किया। बच्चों से मिलकर उन्होंने शैक्षिक स्तर की जानकारी प्राप्त की। पोटा केबिन संगमपल्ली में बच्चों के द्वारा संतोषजनक जवाब नहीं देने के कारण अधीक्षक और अनुदेशकों को फटकार लगाई। ब्लॉक के अधिकारियों को इस पर ठोस कदम उठाने निर्देशित किया। इस अवसर पर विकासखंड शिक्षा अधिकारी कंडिक नारायण, बीआरसी यालम शंकर, एबीईओ श्रीनिवास एटला उपस्थित रहे।

img 20250329 wa02834714563913733061926 Console Corptech
img 20250329 wa02827100518361643534144 Console Corptech

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

Back to top button

Discover more from ख़बर छत्तीसगढ़

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading