बीजापुर

स्वच्छ्ता ही सेवा” के तहत व्यवहार न्यायालय परिसर सफाई अभियान

रवि कुमार रापर्ती

बीजापुर 20 दिसम्बर 2024- माननीय छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय बिलासपुर (छ०ग०) के निर्देशानुसार एवं प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश दंतेवाड़ा श्री विजय कुमार होत्ता के मार्गदर्शन में श्री ताजुद्दीन आसिफ, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट बीजापुर/ध्प्रभारी अधिकारी नजारत अनुभाग बीजापुर, द्वारा महात्मा गांधी के जन्मदिवस 02 अक्टूबर को स्वच्छ भारत दिवस के अवसर पर 14 सितम्बर 2024 से 01 अक्टूबर 2024 तक “स्वच्छ्ता ही सेवा” स्वच्छता कार्यक्रम के तहत् व्यवहार न्यायालय बीजापुर में सफाई कार्य का आयोजन किया गया।
 “स्वच्छ्ता ही सेवा”   के तहत् स्वच्छता कार्यक्रम में श्री ताजुद्दीन आसिफ, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट बीजापुर / प्रभारी अधिकारी नजारत अनुभाग बीजापुर, एवं समस्त न्यायालयीन कर्मचारीगण ने श्री गनपति जांगड़े, सहायक अभियोजन अधिकारी एवं अधिवक्ता संघ बीजापुर के श्री सलीम पाशा अधिवक्ता, श्री आशिक सिद्दीकी अधिवक्ता, श्री ज्योति कुमार अधिवक्ता, श्री डी. सूर्यानारायण रेड्डी अधिवक्ता, श्री सैफ अली खान अधिवक्ता, सुश्री ईश्वरी झाड़ी अधिवक्ता के साथ मिलकर न्यायालय परिसर एवं आसपास स्वच्छता हेतु सफाई कार्य किया गया एवं आम जनता को स्वच्छता बनाये रखने के लिए अपने आस-पास में निरंतर साफ-सफाई करते रहने के लिए जागरूक किया गया तथा स्वच्छता का महत्व बताते हुए निरंतर साफ.सफाई कर निरोग्य समाज के निर्माण हेतु प्रेरित किया गया।
हम अपने आस.पास को स्वच्छ रखे तो हमारा समाज स्वच्छ होगा,  “स्वच्छ्ता ही सेवा”   की भावना ही पूरे देश को निर्मल बना सकती है।
 “स्वच्छ्ता ही सेवा” कार्यक्रम में व्यवहार न्यायालय बीजापुर के न्यायालयीन कर्मचारी श्री पीताम्बर सिंह मण्डावी (प्रस्तुतकार), श्री शिवशंकर तोगर (स्टेनोग्राफर), श्री कमल सिंह ठाकुर (नायब नाजिर), श्रीमति चेतन ध्रुव (आदेशिका लेखक), श्री गौरैया गोटा (निष्पादन लिपिक), श्री सुरजीत कोरम (सहायक ग्रेड-3), श्री बिरेन्द्र कुमार कुआर्य (सेल अमीन) श्री लक्ष्मैया लिंगम (आदेशिका वाहक) श्री सुनील कुमार मौर्य (वाहन चालक), श्री विरेन्द्र भास्कर(भृत्य) एवं श्री डोमेन्द्र कुमार साहू (कोर्ट मोहर्रिर), श्री कैलाश चन्द्रवंशी (कोर्ट मोहर्रिर) श्री ओकेश मंडावी (कोर्ट मोहर्रिर) ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। सफाई कार्यक्रम हेतु नगर पालिका बीजापुर व पुलिस लाईन बीजापुर का विशेष सहयोग रहा।

img 20240920 wa00885241234012314434015 Console Corptech
img 20240920 wa0087207771417076825628 Console Corptech

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

Back to top button

Discover more from ख़बर छत्तीसगढ़

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading