बीजापुर
बीजापुर वासियो के लिए ख़ुशख़बरी जिले मे अब दौड़ेगी ट्रेन के. जी. सुधाकर।
बचेली से गढ़चिरोली व्हाया बीजापुर होते हुए 490 किमी रेल लाईन की स्वीकृति भारत सरकार ने दे दिया है।
लंबी इंतजार के बाद बीजापुर जिला रेल लाइन से जुड़ेगा…….
बीजापुर को रेलवे लाइन से जोड़ने के लिए केंद्र की भाजपा सरकार माननीय श्री नरेंद्र मोदी जी, माननीय रेल मंत्री जी,
एवं कहीं सालों से रेल लाइन के लिए प्रयास कर रहे हमारे नेता बीजापुर जिले के कद्दावर नेता पूर्व मंत्री माननीय श्री महेश गागड़ा जी, का
एवं माननीय सांसद महोदय को बहुत बहुत धन्यवाद।
आप सभी नेताओं का बहुत-बहुत धन्यवाद आभार
डबल इंजन की सरकार में सबका साथ ,सबका विकास, सबका विश्वास ,के साथ बीजापुर भी अग्रिम विकास की ओर तेजी से बढ़ रहा है।