बीजापुर
प्रवीर चंद्र भंजदेव जी का पुण्यतिथि हर्षोल्लास से मनाया गोंडवाना समाज
रवि कुमार रापर्ती
भोपालपटनम बस्तर के आदिवासियों के लिए अपना जीवन कुर्बान करने वाले बस्तर महाराजा प्रवीर चंद्र भंजदेव जीके पुण्यतिथि के अवसर पर भोपालपटनम गोंडवाना समाज ने श्रद्धांजलि अर्पित किया तथा उन्हें याद किया गोंडवाना समाज तहसील भोपालपटनम हर साल 25 मार्च को प्रवीर चंद्र भंजदेव जी का पुण्यतिथि हर्षोल्लास के साथ मनाते आ रहे हैं गोंडवाना समाज के अध्यक्ष अल्वा मदनैया मंडी अध्यक्ष कामेश्वर राव गौतम,सर्व आदिवासी समाज भोपालपटनम के अध्यक्ष काका महेंद्र जी, गोंडवाना समाज के सचिव सालिक नागवंशी जी, राममूर्ति जी, आलम कामेश्वर शेखर वासम ,कमल सिह कोर्राम, देवर नर्सिंग दुष्यंत देहारी रितेश आलम, गोंडवाना समाज के सभी सदस्य उपस्थित थे।