छत्तीसगढ़ में भी हो रहा अब। “सुशासन का सुर्योदय
रवि कुमार रापर्ती
सुशासन का सूर्योदय.के तहत आज दिनांक.12-02-2024 को नगर पालिका परिषद बीजापुर द्वारा छत्तीसगढ़ में भी हो रहा हैं अब शक्ति वंदन अभियान, मोदी की गारंटी,विष्णु का सुशासन,
के तहत कार्यक्रम संस्कृत भवन बीजापुर में मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष निवास मुदलियार उपस्थित में दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया
*कार्यक्रम में *मोदी की गारंटी* के साथ प्रधानमंत्री आवास योजना, पीएम स्वनिधि योजना,पीएम विश्वकर्मा योजना, आयुष्मान योजना, उज्ज्वल गैस योजना के संबध में स्व सहायता समूह को जानकारी देकर अधिक से अधिक लाभ लेने का आग्रह किया।
इस अवसर पर जिला मंत्री लक्ष्मैया जागर , प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्रीमती नीता शाह , श्रीमती रंजना उददे , श्रीमती बसंती लिंगम ,श्रीमती ज्योति हेमला ,श्रीमती पूजा पोन्दी , आईटी सेल सहसंयोजक के,जी,सुधाकर , प्रताप सल्ला , सुरेश परतागिरी, एवं नगर पालिका पदाधिकारी, एवं स्व-सहायता समूह के चारों ब्लॉक के हजारों महिलाएं उपस्थित थे।
स्व-सहायता समूह के महिलाओं को प्रमाण पत्र भी वितरण कर सम्मान किया गया।